विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2014

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा मैं और कांग्रेस प्रमुख ही मिलकर करेंगे : शरद पवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा मैं और कांग्रेस प्रमुख ही मिलकर करेंगे : शरद पवार
शरद पवार की फाइल तस्वीर
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र इकाई के पार्टी नेताओं से कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे का फैसला उनके और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा लिया जाएगा।

पवार ने शुक्रवार देर शाम पार्टी के राज्य के नेताओं से कांग्रेस के साथ चुनावों को लेकर चल रही तैयारी के बारे में विमर्श किया। सूत्रों ने बताया कि पवार ने उनसे कहा कि चुनावों में अकेले उतरना दोनों दलों के हित में नहीं है। उन्होंने पार्टी के नेताओं से ऐसी बयानबाजी से बचने के लिए कहा, जिससे दोनों दलों के बीच संबंध खराब होते हों।

राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से एनसीपी 144 सीटों पर लड़ना चाहती है, जबकि कांग्रेस उसे इतनी सीटें देने के लिए तैयार नहीं है। सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों में फिलहाल मनमुटाव की स्थिति चल रही है।

कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि एनसीपी के साथ गठबंधन सम्मान के साथ होगा। इसके जवाब में एनसीपी ने भी कहा था कि सम्मान की बात दोनों पार्टियों के लिए लागू होती है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरद पवार, एनसीपी, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, कांग्रेस, सोनिया गांधी, पृथ्वीराज चव्हाण, Sharad Pawar, NCP, Maharashtra Assembly Polls, NCP Congress Alliance, Prithvi Raj Chavan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com