विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2014

वाराणसी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

वाराणसी:

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 145 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है । अमोनियम नाइट्रेट बेहद विस्फोट प्रवृति का पदार्थ है।

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के एनएच टू हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट से भरी तीन बोरियां बरामद की हैं। चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर बाद पशु तस्करी वाले वाहनों की तलाशी हो रही थी। इसी दौरान सफेद रंग की मारूति 800 कार आती दिखाई दी।

सिंह ने बताया कि एनएच टू टोल प्लाजा के पास मारूति को रोक कर उसमें सवार दो युवक भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें दौड़ाया, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, विस्फोटक, अमोनियम नाइट्रेट, Varanasi, Amonium Nitrate, Explosives