विज्ञापन
This Article is From May 17, 2013

आखिर कितने साल के हैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह?

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उम्र 80 साल है या फिर 82 साल, यह सवाल पैदा हुआ है कि उनके उस हलफनामे से, जिसे उन्होंने असम से पांचवीं बार राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा भरने के दौरान दाखिल किया है।

इस हलफनामे में मनमोहन सिंह ने अपनी उम्र 82 साल बताई है, जबकि 2007 में दाखिल दस्तावेज के हिसाब से प्रधानमंत्री की उम्र करीब 80 साल होती है, जो प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर उल्लिखित पीएम की उम्र से मेल खाती है।

इस वेबसाइट पर उनकी जन्मतिथि 26 सितंबर, 1932 है, जिसका मतलब है कि कुछ महीने बाद वह 81 साल के हो जाएंगे। अब उनकी उम्र में यह गड़बड़ी क्यों और कैसे हुई, इसका जवाब तलाशा जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमोहन सिंह, मनमोहन सिंह की उम्र, राज्यसभा चुनाव, Manmohan Singh, Prime Minister Manmohan Singh's Age, Rajya Sabha Elections