विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2013

हरियाणा : पिता ने अपनी मर्जी से शादी करने वाली गर्भवती बेटी की हत्या की

करनाल: हरियाणा के करनाल में एक बार फिर झूठी शान के लिए एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। जिले के सदरपुर गांव में एक तीन महीने की गभर्वती युवती की उसके पिता और मामा ने गला दबाकर हत्या कर दी।

गौरतलब है कि परिवारवालों ने पहले तो शव को कुछ दिनों तक घर में ही दबा कर रखा, लेकिन बाद में उसे निकाल कर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता और उसके मामा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक लड़की ने 5 जुलाई को अपनी मर्जी से कुरुक्षेत्र के एक युवक से शादी की थी, जिसका उसके परिवार के लोग विरोध कर रहे थे। मृतक के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की हत्या 25 अक्टूबर को ही कर दी गई थी।

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि वह अभी मृतका की लाश को बरामद नहीं कर पाई है और शव की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झूठी शान के लिए हत्या, हरियाणा, पिता ने की बेटी की हत्या, गर्भवती बेटी की हत्या, Honour Killing, Haryana, Father Kill His Daughter