शिमला:
हिमाचल लोकहित पार्टी (एचएलपी) के बीजेपी में विलय होने की संभावना है और इस संबंध में कुल्लू में एक रैली के दौरान एक औपचारिक घोषणा की जाएगी. बीजेपी के असंतुष्ट सदस्यों ने फरवरी 2012 में विधानसभा चुनावों से पहले एचएलपी गठित की थी.
एचएलपी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने बीजेपी नेताओं के साथ विस्तृत वार्ता की और सभी मामलों को सुलझा लिया गया है और बीजेपी में शामिल होने संबंधी घोषणा 14 अगस्त को कुल्लू में की जाएगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी पुष्टि की कि वार्ता आगे के चरण में है और इस संबंध में जल्द ही घोषणा की जाएगी.
इस संबंध में एचएलपी एकमत नहीं है. दरअसल सोलन, बिलासपुर एवं कांगड़ा जिलों के पार्टी नेताओं ने अपनी आपत्तियां व्यक्त की थीं और AAP के साथ गठजोड़ का समर्थन किया था. पार्टी ने पिछले महीने कुल्लू में हुई अपनी बैठक में इस मामले पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार पार्टी प्रमुख को दिया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एचएलपी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने बीजेपी नेताओं के साथ विस्तृत वार्ता की और सभी मामलों को सुलझा लिया गया है और बीजेपी में शामिल होने संबंधी घोषणा 14 अगस्त को कुल्लू में की जाएगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी पुष्टि की कि वार्ता आगे के चरण में है और इस संबंध में जल्द ही घोषणा की जाएगी.
इस संबंध में एचएलपी एकमत नहीं है. दरअसल सोलन, बिलासपुर एवं कांगड़ा जिलों के पार्टी नेताओं ने अपनी आपत्तियां व्यक्त की थीं और AAP के साथ गठजोड़ का समर्थन किया था. पार्टी ने पिछले महीने कुल्लू में हुई अपनी बैठक में इस मामले पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार पार्टी प्रमुख को दिया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं