विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2013

हिमाचल प्रदेश सरकार ने रामदेव के राज्य में प्रवेश पर पाबंदी लगाई

हिमाचल प्रदेश सरकार ने रामदेव के राज्य में प्रवेश पर पाबंदी लगाई
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने योग गुरु रामदेव के राज्य में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। गौरतलब है कि 28 एकड़ जमीन की उनकी लीज को वीरभद्र सरकार ने रद्द कर दिया है।

वह 27 तारीख को सोलन में पतंजलि योगपीठ का उद्घाटन करने वाले थे। पिछली सरकार ने यह जमीन उन्हें 99 साल के लिए एक रुपये की लीज पर दे दी थी। सरकार ने जमीन को कब्जे में ले लिया है, जिससे रामदेव के समर्थकों में गुस्से का माहौल है। रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण ने हिमाचल सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि जमीन कानूनी तरीके से लीज पर दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, रामदेव, हिमाचल प्रदेश, रामदेव पर प्रतिबंध, Baba Ramdev, Himachal Pradesh, Ban On Ramdev