
Maharashtra Coronavirus News: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से 11 लाख 92 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 28 हजार 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बुधवार को पहली बार 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10576 नए मामले सामने आए और इस दौरान 280 लोगों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 3,37,607 पहुंच गया है और अब तक 12,556 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बने हैं. वहीं, मुंबई में आज 1310 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 4,678 पहुंच गया है. मुंबई में 5875 लोगों की अब तक कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शिवसेना के मुखपत्र "सामना" (Shiv Sena's mouthpiece Saamna) के लिए एक इंटरव्यू (Interview) रिकॉर्ड किया है. पार्टी के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut)के साथ रिकॉर्ड कराए गए इस इंटरव्यू में सीएम ठाकरे ने कहा, "मैं डोनाल्ड ट्रम्प नहीं हूं. मैं अपनी आंखों के सामने अपने लोगों को पीड़ित नहीं देख सकता," सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू का टीजर जारी किया गया है. यह इंटरव्यू इस सप्ताह के अंतर में दो पार्ट में जारी किया जाएगा.
उधर, देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों में किसी तरह की कोई राहत नहीं दिख रही है. हर रोज़ देश में 37-38 हज़ार नए मरीज़ सामने आ रहे हैं. अब तक का रिकॉर्ड 40,000 मामलों का रहा है. 22 जुलाई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 37,724 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब देश में कुल दर्ज मरीज़ों की संख्या 11,92,915 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 648 मौतें हुई हैं, जिसके साथ अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 28,732 पर पहुंच गया है.
VIDEO: रिकवरी ट्रायल ने बदला कोरोना के इलाज का तरीका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं