हेमा मालिनी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हेमा मालिनी ने देश में चल रहे उपवास-धरना राजनीति के खिलाफ एक दिन का उपवास रखने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह इस तरह की राजनीति के खिलाफ 12 अप्रैल को उपवास करेंगी और मथुरा के विकास बाजार में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना भी देंगी. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने भी 12 अप्रैल को एकदिवसीय उपवास रखने की बात कही है. पीएम बजट सत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा सदन को बाधित करने और अलोकतांत्रिक रवैया दिखाने के विरोध में उपवास रख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: टीवी की 'कुल्फी' से मिलकर हेमा मालिनी बोलीं, "मैं आपका शो देखती हूं और..."
वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उसी दिन चुनावी राज्य कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे. मंगलवार को हेमामालिनी ने कहा कि यदि उनके नेता उपवास रख रहे हैं तो वह भी उपवास रखेंगी. हेमा मालिनी के साथ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी उपवास और धरना रखेंगे. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: टीवी की 'कुल्फी' से मिलकर हेमा मालिनी बोलीं, "मैं आपका शो देखती हूं और..."
वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उसी दिन चुनावी राज्य कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे. मंगलवार को हेमामालिनी ने कहा कि यदि उनके नेता उपवास रख रहे हैं तो वह भी उपवास रखेंगी. हेमा मालिनी के साथ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी उपवास और धरना रखेंगे. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं