विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2012

छत पर फंसे हेलीकॉप्टर को नीचे उतारा

बेंगलुरू: बेंगलुरू में गुरुवार शाम से ही एक छत पर फंसे हेलीकॉप्टर को काफ़ी मेहनत-मशक्कत के बाद नीचे उतार लिया गया।

हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड के अधिकारी कल से ही इस बात को लेकर माथापच्ची कर रहे थे कि इस हेलीकॉप्टर को कैसे उतारा जाए।

करीब 60 फीट की ऊंचाई पर फंसे इस हेलीकॉप्टर को नीचे लाना कोई आसान काम नहीं था। आखिरकार हेलीकॉप्टर के पंखों, दरवाज़ों, पेट्रोल टैंक और दूसरे अहम पुर्जों को अलग करके क्रेन के ज़रिए नीचे उतारने का फ़ैसला लिया गया, लेकिन तभी क्रेन में आई एक तकनीकी खराबी ने अड़ंगा डाल दिया। हालांकि इसे जल्दी ठीक कर लिया गया।

इस हेलीकॉप्टर को गुरुवार शाम साढ़े चार बजे के आस−पास आपात स्थिति में छत पर उतारना पड़ा क्योंकि हेलिकॉप्टर के इंजन ने काम करना बंद कर दिया था। पायलट का कहना है कि हेलिकॉप्टर को छत पर उतारने के अलावा उसके पास और कोई चारा नहीं था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत पर फंसा हेलीकॉप्टर, Helicopter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com