विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2014

उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश, चारधाम यात्रा रोकी गई, रामदेव भी गंगोत्री में फंसे

देहरादून:

उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद हेमकुंड, बद्रीनाथ, गंगोत्री और केदारनाथ की यात्रा को रोक दिया गया है। भूस्खलन की वजह से कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। प्रशासन की ओर से बद्रीनाथ-जोशीमठ हाईवे को पूरी तरह और गंगोत्री−उत्तरकाशी−टिहरी मार्ग को कई जगहों पर बंद कर दिया गया है। योग गुरु बाबा रामदेव भी 400 समर्थकों के साथ गंगोत्री में फंसे हुए हैं। वे वहां एक आश्रम में रुके हुए हैं।

इसके अलावा भारी बारिश को देखते हुए पूरे चारधाम यात्रा मार्ग पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है, जिसे लेकर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पिछले साल भीषण प्राकृतिक आपदा की मार झेल चुके उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासनिक अमला चौकस हो गया है और अलर्ट जारी कर दिया गया है। पिछले साल चारधाम यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु बाढ़ की चपेट में आकर मारे गए थे। इस वजह से प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मौसम की दशाओं को लेकर चौकस रहने को कहा है।

उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि अधिकतर जगहों पर अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन उत्तरकाशी, चमौली, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड बारिश, केदारनाथ, बद्रीनाथ, चारधाम यात्रा, Uttarakhand Rain, Kedarnath, Badrinath, Chardhaam Yatra