भारी बारिश के कारण शहर में लगातार दूसरे दिन जलभराव होने से यातायात और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दादर, परेल, सिओन, कुर्ला, घाटकोपर और पश्चिम एक्सप्रेस हाइवे जैसे निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया। एमसीजीएम इन इलाकों से पानी निकालने की कोशिश कर रहा है, जिससे हालात सामान्य हो सकें। उन्होंने कहा कि पानी निकालने के लिए सुबह साढ़े दस बजे 128 पंप लगाए गया और अगर बारिश जारी रही तो अन्य इलाकों में भी पंप लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा, दोपहर तक शहर में काफी ऊंची लहरें आईं और पानी अब घटेगा। शाम में साढ़े पांच बजे के बाद फिर ऊंची लहरें आ सकती हैं। 3.96 मीटर तक की लहरें उठ सकती हैं। मानसून की भारी बारिश के कारण लाइनों पर जलभराव होने से मध्य रेलवे की मुख्य और हार्बर लाइनों पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कुर्ला, चूनाभाटी, भांडुप, डॉकयार्ड और सिओन जैसे इलाकों में लाइनों पर पानी जमा हो गया है, जिससे ट्रेन सेवा प्रभावित हुई। मध्य और हार्बर लाइनों पर ट्रेनें करीब 25-30 मिनट की देरी से चल रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं