विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2018

हरियाणा : 11 आईएएस और तीन एचसीएस अफसरों का किया तबादला

यमुनानगर के उपायुक्त रोहताश सिंह खर्ब को गृह विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात किया गया, चंद्रशेखर हुए प्रभार से मुक्त

हरियाणा : 11 आईएएस और तीन एचसीएस अफसरों का किया तबादला
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर (फाइल फोटो).
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गुरुवार को 11 आईएएस अफसरों और चार एचसीएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण और तैनाती के आदेश दिए.

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, यमुनानगर के उपायुक्त रोहताश सिंह खर्ब को गृह विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात किया गया है. चंद्रशेखर को प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.

उपायुक्त, कुरूक्षेत्र सुमेधा कटारिया को पानीपत में उपायुक्त बनाया गया है, जबकि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियेाजना निदेशक एसएस पुलिया को कुरूक्षेत्र के उपायुक्त पद पर तैनात किया गया है.

VIDEO : हरियाणा के किसानों का दर्द

उद्योग प्रशिक्षण और रोजगार विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव को हिसार का उपायुक्त बनाया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com