विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

जब भाजपा के एक मंत्री के मुंह से निकला - 'ये मोदी क्या क्या करवाएंगे'

जब भाजपा के एक मंत्री के मुंह से निकला - 'ये मोदी क्या क्या करवाएंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
फतेहाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत' को देश भर में काफी गंभीरता से लिया जा रहा है लेकिन दिलचस्प बात तब हुई जब उन्हीं की पार्टी के एक मंत्री ने इस अभियान का मज़ाक उड़ाया।

दरअसल हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा के एक मंत्री को जब ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान हाथ में झाड़ू लेनी पड़ी तो उन्होंने ‘स्वच्छ भारत’ की खिल्ली उड़ते हुए कहा 'पता नहीं मोदी क्या क्या करवाएंगे।'

मामला फतेहाबाद का है जब मैदान की सफाई के दौरान अपने हाथ में झाड़ू लिए सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी को टीवी फुटेज में कथित रूप से हरियाणवी में यह कहते हुए सुना गया कि मोदी पता नहीं क्या क्या करवाएंगे। मंत्री की इस टिप्पणी के बाद वहां मौजूद अधिकारी ठहाके मारते हुए हंस पड़े।

रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहे

जब बेदी ने महसूस किया कि वहां मीडिया मौजूद है और यह सब रिकॉर्ड किया जा सकता है तो उन्होंने उन्होंने मीडिया से पूछा - रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहे, नहीं तो वो दिक्कत में पड़ जाएंगे।

अफसोस की मंत्री जी ने सवाल पूछने में देर कर दी क्योंकि रिकॉर्डिंग हो चुकी थी और यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंच चुका है।

यह घटना तब हुई जब बेदी, फतेहाबाद जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पंचायत भवन के मैदान में सफाई कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, कृष्ण कुमार बेदी, फतेहाबाद, स्वच्छ भारत अभियान, Narendra Modi, Krishna Kumar Bedi, Fatehabad, Swachh Bharat Abhiyaan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com