विज्ञापन
This Article is From May 16, 2011

आदर्श : फाइल के बाद अब पूरी हार्ड डिस्क ही गायब

सीबीआई ने आदर्श घोटाले मामले की सुनवाई कर रही अदालत से कहा कि शहरी विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल की गई हार्ड डिस्क गायब है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: सीबीआई ने आदर्श आवास घोटाले के मामले की सुनवाई कर रही एक अदालत से कहा कि इमारत के लिए नोट शीट तैयार करने में शहरी विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल की गई हार्ड डिस्क गायब है। साथ ही एजेंसी ने यह भी कहा कि वह राज्य सरकार के गिरफ्तार तीनों अधिकारियों का झूठ पकड़ने वाली मशीन से परीक्षण करवाने के बारे में विचार कर रही है। एजेंसी के इस ताजे खुलासे से कुछ ही दिन पहले यह पता चला था कि नई दिल्ली में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से मामले से संबंधित एक महत्वपूर्ण फाइल गायब है। अदालत ने सभी आरोपियों की सीबीआई हिरासत की अवधि को 18 मई तक बढ़ा दिया। सभी आरोपियों ने जमानत याचिका दाखिल की है और सीबीआई द्वारा उन पर 18 मई को जवाब दिए जाने की संभावना है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, तीनों अधिकारी पूछताछ के दौरान अपने जवाब में बातों को छिपा रहे हैं। लिहाजा हम उनका पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की योजना बना रहे हैं। हम इस मकसद से अनुमति लेने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर सकते हैं। मामले के सिलसिले में 10 दिन पहले सीबीआई ने महाराष्ट्र के तीन सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने मजिस्ट्रेट की अदालत को बताया कि आरोपियों की जानकारी के आधार पर मंत्रालय में उन नौ कंप्यूटरों की पहचान की गई जो आदर्श सोसाइटी की विभिन्न नोटिंग और पत्राचार में इस्तेमाल किए जाते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आदर्श, फाइल, हार्ड डिस्क, गायब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com