विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2012

हामिद अंसारी हों अगले राष्ट्रपति : लालू यादव

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के पक्ष में बयान दिया है। लालू यादव ने डॉ एपीजे कलाम के नाम को खारिज करते हुए कहा कि वह एक बार राष्ट्रपति बन चुके हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि उपराष्ट्रपति अंसारी को ही राष्ट्रपति बनाया जाए।

वहीं यूपी में सत्ता से बेदखल होने के बाद मायावती आज राज्यसभा में नजर आईं। जब उनसे राष्ट्रपति चुनाव पर राय पूछी गई, तो उन्होंने साफ किया कि पहले राष्ट्रपति पद के लिए नाम तय हो जाए, उसके बाद ही उनकी पार्टी इस पर अंतिम फैसला करेगी।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सियासी गलियारे में चहल−पहल बढ़ गई है। सत्तारूढ़ यूपीए और विपक्षी एनडीए दोनों के पास इतने नंबर नहीं हैं कि वे अपने मन मुताबिक राष्ट्रपति बना सकें, इसलिए हर तरफ से बात आम सहमति की हो रही है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए जरूरी वोटों में से सिर्फ 42 फीसदी यूपीए के पास हैं। एनडीए के पास केवल 28 फीसदी वोट हैं और गैर-एनडीए और गैर-यूपीए पार्टियों के पास 24 फीसदी वोटों की ताकत है, जबकि छोटी पार्टियों  और निर्दलीयों के पास छह फीसदी वोट हैं।

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल जुलाई तक है। नए राष्ट्रपति रेस में फिलहाल वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी का नाम सरकार की तरफ से सबसे ऊपर माना जा रहा है। साथ ही महात्मा गांधी के पौत्र और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे गोपालकृष्ण गांधी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी रेस में बने हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Presidential Poll, Hamid Ansari, Lalu Yadav, APJ Abdul Kalam, राष्ट्रपति चुनाव, हामिद अंसारी, लालू प्रसाद यादव, एपीजे अब्दुल कलाम