अहमदाबाद:
गुजरात के विभिन्न शहरों में स्वाइन फ्लू से आज और सात लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 118 तक पहुंच गई है।
राज्य के नोडल अधिकारी दिनकर रावल ने कहा, राज्य में 633 लोग स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से संक्रमित हुए हैं, उनमें से 371 का इलाज हो चुका है। 88 लोगों का सरकारी अस्पताल में तथा 56 लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रावल ने बताया कि इस बीमारी ने आज राजकोट और भावनगर जिलों में क्रमश: दो लोगों की, जबकि बांसकांठा, भुज और जामनगर जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान ले ली।
राज्य के नोडल अधिकारी दिनकर रावल ने कहा, राज्य में 633 लोग स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से संक्रमित हुए हैं, उनमें से 371 का इलाज हो चुका है। 88 लोगों का सरकारी अस्पताल में तथा 56 लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रावल ने बताया कि इस बीमारी ने आज राजकोट और भावनगर जिलों में क्रमश: दो लोगों की, जबकि बांसकांठा, भुज और जामनगर जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान ले ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं