विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

रेप केस को लेकर गुड़गांव के कमिश्नर-ज्वाइंट कमिश्नर में ठनी, DGP तक पहुंची बात

रेप केस को लेकर गुड़गांव के कमिश्नर-ज्वाइंट कमिश्नर में ठनी, DGP तक पहुंची बात
गुड़गांव: गुड़गांव की ज्वाइंट कमिश्नर भारती अरोड़ा ने शहर के पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क पर धमकी देने और काम में दखल देने का आरोप लगाया है।

उन्होने कमिश्नर विर्क की शिकायत राज्य के डीजीपी से भी की है। वहीं, विर्क ने भी कुछ ऐसे ही आरोप भारती पर लगाए हैं और उन्होंने भी एक शिकायती चिट्ठी डीजीपी को भेजी है। मामला एक रेप केस के आरोपी से जुड़ा है, जिसमें भारती की दलील है कि पुलिस आरोपी और उसके परिवार को जबरदस्ती फंसा रही है। 

वहीं, विर्क का दावा है कि आरोपी के ख़िलाफ़ पुख्ता सबूत हैं और चूंकि आरोपी की बहन भारती की दोस्त है इसलिए भारती मामले को उलझा रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुड़गांव, पुलिस कमिश्‍नर नवदीप सिंह विर्क, ज्वाइंट कमिश्नर भारती अरोड़ा, रेप केस, हरियाणा डीजीपी, शिकायत, Gurgaon, Gurgaon Police Chief Navdeep Singh Virk, Joint Police Commissioner Bharti Arora, Rape Case, Haryana DGP, Complaint
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com