Gujarat Municipal Corporation Election Results 2021: गुजरात की छह नगर निगमों के चुनाव की मतगणना जारी है. रविवार को नगर निगम की 576 सीटों पर चुनाव हुआ था. इन सभी नगर निगम में अभी भाजपा का शासन है. शुरुआती रुझानों में अभी भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. भाजपा 341, जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर आगे बनी हुई है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के लिए रविवार को चुनाव हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग की के मुताबिक 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ. विज्ञप्ति के अनुसार छह शहरों के कुल 1.14 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 52.83 लाख लोगों ने रविवार को मतदान किया.
Gujarat: BJP workers celebrate the party's victory in elections to six municipal corporations, at the party office in Ahmedabad. pic.twitter.com/NAFaOQRXwd
- ANI (@ANI) February 23, 2021
#WATCH आज गुजरात में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि गुजरात भारतीय जनता पार्टी का गढ़ के रूप में खुद को प्रस्थापित करता है। भाजपा ने 85% सीटें जीती हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/iPZAd3FUf0
- ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2021
कांग्रेस पार्टी बुरी तरह इस चुनाव में हारी है। पूरे गुजरात में सिर्फ 44 सीटें कांग्रेस को मिली हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह https://t.co/AOPqcjf7Vc
- ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2021
માનનીય વડાપ્રધાનશ્રી @narendramodi અને કેન્દ્રીય ગૃહમંત્રીશ્રી @AmitShah ના ગુજરાતે ભવ્ય વિજય અપાવીને, ગુજરાત ભારતીય જનતા પાર્ટીનો ગઢ છે એ ફરી વખત સાબિત કર્યું છે. #ગુજરાત_મક્કમ_ભાજપ_અડીખમ
- Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) February 23, 2021
भाजपा 405 सीटों पर, कांग्रेस 33 सीटों पर और अन्य 35 सीटों पर आगे बने हुए हैं.
चाहे बिहार विधानसभा चुनाव हो या 11 राज्यों में संपन्न हुए उप-चुनाव या फिर असम, अरुणाचल, जम्मू-कश्मीर, गोवा, राजस्थान, लद्दाख, हैदराबाद और गुजरात में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव, देश के किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा एवं महिलाओं ने मोदी सरकार की नीतियों को भी अपना समर्थन दिया है।
- Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 23, 2021
गुजरात भाजपा की यह ऐतिहासिक जीत प्रदेश की जनता की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की जन-कल्याणकारी और विकासोन्मुख नीतियों में अटूट विश्वास की जीत है। मैं प्रदेश की जनता को भाजपा में निरंतर विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद देता हूँ।
- Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 23, 2021
गुजरात की सभी छः महानगर पालिका में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में @BJP4Gujarat को अपार बहुमत मिला है। मैं इस अभूतपूर्व विजय के लिए मैं सभी छः महानगर पालिका के मतदाताओं , मुख्यमंत्री @vijayrupanibjp जी , प्रदेश अध्यक्ष @CRPaatil जी और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ।
- Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 23, 2021
सूरत नगर निगम के लिए वोटों की गिनती पूरी हुई. 93 सीटों के साथ बीजेपी फिर सबसे बड़ी पार्टी बनी. जबकि 27 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी बीजेपी के गढ़ में मुख्य विपक्षी पार्टी बनी. सूरत नगर निगम के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई.
भाजपा 341 सीटों पर, कांग्रेस 38 सीटों पर और अन्य 25 सीटों पर आगे बने हुए हैं.
नई राजनीति की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों को दिल से बधाई।
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 23, 2021
AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''हमारी समझ मे ये बहुत बड़ी बात है कि मोदी जी का विकास मॉडल कहलवाए जाने वाले गुजरात मे बदलाव के लिए मौका कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी को दिया जा रहा है. कांग्रेस कही भाजपा से लड़ती नज़र ही नही आई,वहां सिर्फ 1 पार्टी है भाजपा. आज गुजरात 2 पार्टी स्टेट बना है, भाजपा और आम आदमी पार्टी. कांग्रेस भाजपा का ऑक्सीजन है. कांग्रेस को पंच करते-करते मोदी जी नंबर 1 बन गए है. राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी का विकल्प है. ये देश मे कोई नहीं कह रहा वो मोदी खुद कहते है. देश जब मोदी जी का विकल्प चुनेगा तो वो राहुल गांधी नहीं होगा.''
AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''आम आदमी पार्टी दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यो में जो पंचायत और निगम निकाय के चुनाव पहली बार लड़ रही है. आज गुजरात निकाय चुनावों के नतीजे काफी चौंकाने वाले नतीजे आ रहे है. डायमंड और टेक्स्टाइल शहर सूरत में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है, कांग्रेस को सूरत के लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है. राजकोट में 13 सीटों ओर,अहमदाबाद में दूसरे नंबर पर है. पहली बार चुनाव लड़ने के लिहाज से हम गुजरात के लोगो का धन्यवाद करना चाहते है.''
भाजपा 341 सीटों पर, कांग्रेस 38 सीटों पर और अन्य 25 सीटों पर आगे बने हुए हैं.
भाजपा अभी 255 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 45 सीटों पर आगे है.
भाजपा ने शुरुआती रुझानों में बड़ी बढ़त बनाई हुई है. भाजपा 106 और कांग्रेस 26 सीटों पर आगे बनी हुई है.
शुरुआती रुझानों में भाजपा जमजोधपुर, थलतेज, वस्तापुर, असरवा, सैजपुर, नवा वडाज और नवरंगपुरा वार्ड्स में आगे बनी हुई है. कांग्रेस दरियापुर और चांदखेड़ा वार्ड में आगे है. जबकि एआईएमआईएम बेहरामपुर में आगे है. भाजपा 58 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस आठ सीटें पर आगे बनी हुई है.
#GujaratLocalBodyPolls | As per initial trends, BJP is leading in Jamjodhpur, Thaltej, Vastrapur, Asarwa, Saijpur, Nava Vadaj & Navrangpura wards, Congress leads in Dariapur & Chandkheda wards and AIMIM is leading in Behrampura; BJP is leading in 58 seats & Congress in 8 seats
- ANI (@ANI) February 23, 2021
Gujarat: Counting of votes for local body polls underway in Ahmedabad pic.twitter.com/K8Q4xxyrMp
- ANI (@ANI) February 23, 2021
Counting of votes for Gujarat local body elections to be held today; visuals from outside a counting centre in Surat pic.twitter.com/P7IBgcsqrL
- ANI (@ANI) February 23, 2021
Ahmedabad: Votes polled during Gujarat local body elections to be counted from 9 am today pic.twitter.com/F6JPsnhVWL
- ANI (@ANI) February 23, 2021
वडोदरा की आज की तस्वीरें
Counting of votes for Gujarat local body polls to be held today; visuals from Vadodara pic.twitter.com/uyoUkrJFq8
- ANI (@ANI) February 23, 2021