विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Gujarat Municipal Corporation Election Results 2021: गुजरात की छह नगर निगमों के चुनाव की मतगणना जारी है. रविवार को नगर निगम की 576 सीटों पर चुनाव हुआ था. इन सभी नगर निगम में अभी भाजपा का शासन है. शुरुआती रुझानों में अभी भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. भाजपा 341, जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर आगे बनी हुई है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के लिए रविवार को चुनाव हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग की के मुताबिक 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ. विज्ञप्ति के अनुसार छह शहरों के कुल 1.14 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 52.83 लाख लोगों ने रविवार को मतदान किया.

गुजरात : छह म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद अहमदाबाद के पार्टी दफ्तर में जश्न मनाते कार्यकर्ता.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का ट्वीट
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव परिणामों को लेकर मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. रूपाणी ने ट्वीट किया, ''गुजरात के लोगों ने राजनीतिक विश्लेषकों को एक विषय उपलब्ध कराया है, जो इस बारे में अध्ययन कर सकते हैं कि सत्ता विरोधी लहर का सिद्धांत राज्य (गुजरात) में किस तरह से मायने नहीं रखता है.''

Gujarat Municipal Election Results : मौजूदा रुझान
भाजपा 405 सीटों पर, कांग्रेस 33 सीटों पर और अन्य 35 सीटों पर आगे बने हुए हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट
सूरत नगर निगम के लिए वोटों की पूरी हुई गिनती
सूरत नगर निगम के लिए वोटों की गिनती पूरी हुई. 93 सीटों के साथ बीजेपी फिर सबसे बड़ी पार्टी बनी. जबकि 27 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी बीजेपी के गढ़ में मुख्य विपक्षी पार्टी बनी. सूरत नगर निगम के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई.
Municipal Election Results : मौजूदा रुझान
भाजपा 341 सीटों पर, कांग्रेस 38 सीटों पर और अन्य 25 सीटों पर आगे बने हुए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा
AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''हमारी समझ मे ये बहुत बड़ी बात है कि मोदी जी का विकास मॉडल कहलवाए जाने वाले गुजरात मे बदलाव के लिए मौका कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी को दिया जा रहा है. कांग्रेस कही भाजपा से लड़ती नज़र ही नही आई,वहां सिर्फ 1 पार्टी है भाजपा. आज गुजरात 2 पार्टी स्टेट बना है, भाजपा और आम आदमी पार्टी. कांग्रेस भाजपा का ऑक्सीजन है. कांग्रेस को पंच करते-करते मोदी जी नंबर 1 बन गए है. राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी का विकल्प है. ये देश मे कोई नहीं कह रहा वो मोदी खुद कहते है. देश जब मोदी जी का विकल्प चुनेगा तो वो राहुल गांधी नहीं होगा.''
AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का बयान
AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''आम आदमी पार्टी दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यो में जो पंचायत और निगम निकाय के चुनाव पहली बार लड़ रही है. आज गुजरात निकाय चुनावों के नतीजे काफी चौंकाने वाले नतीजे आ रहे है. डायमंड और टेक्स्टाइल शहर सूरत में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है, कांग्रेस को सूरत के लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है. राजकोट में 13 सीटों ओर,अहमदाबाद में दूसरे नंबर पर है. पहली बार चुनाव लड़ने के लिहाज से हम गुजरात के लोगो का धन्यवाद करना चाहते है.''
Municipal Election Results : मौजूदा रुझान
अहमदाबाद में बीजेपी 101 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है.

सूरत में, बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीटों की बढ़त का आंकड़ा कोसों दूर है. बीजेपी 62 सीटों पर, जबकि कांग्रेस मात्र 5 सीटों पर आगे चल रही है.

वडोदरा में बीजेपी 48 सीटों पर, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है.

राजकोट में, बीजेपी ने 56 सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि कांग्रेस अभी तक यहां पर एक भी सीट जीत नहीं पाई है.

भावनगर में बीजेपी 31 सीटों पर कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाई है.

वहीं, जामनगर में बीजेपी 43 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है.
Municipal Election Results : मौजूदा रुझान
भाजपा 341 सीटों पर, कांग्रेस 38 सीटों पर और अन्य 25 सीटों पर आगे बने हुए हैं.
Gujarat Municipal Election Results : मौजूदा रुझान
भाजपा 307  सीटों पर, कांग्रेस 42 सीटों पर और अन्य 18 सीटों पर आगे बने हुए हैं.
Gujarat Municipal Election Results 2021: Current leads
- अहमदाबाद में भाजपा 81, कांग्रेस 16 सीटों पर आगे

- जामनगर में भाजपा 23 सीटों पर और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे

- राजकोट में भाजपा 48 सीटों पर आगे

- सूरत में भाजपा 56 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे

- वडोदरा में भाजपा 27  सीटों पर और कांग्रेस आठ सीटों पर आगे बनी हुई है.
भाजपा 286 सीटों पर आगे और कांग्रेस 42 सीटों पर आगे चल रही है.
रुझानों में भाजपा आगे
भाजपा अभी 255 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 45 सीटों पर आगे है.
भाजपा की 236 सीटों पर जीत
अभी तक भाजपा 236 सीटें और कांग्रेस 49 सीटों पर जीत आगे है. जबकि अन्य 17 सीटों पर आगे हैं. 
रुझानों में कौन आगे?
- अहमदाबाद में भाजपा 80, कांग्रेस 15 सीटों पर आगे

-जामनगर में भाजपा 26 सीटों पर और कांग्रेस सात सीटों पर आगे

- राजकोट में भाजपा 30 और कांग्रेस आठ सीटों पर आगे

- सूरत में भाजपा 45 और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे

- वडोदरा में भाजपा 30 सीटों पर और कांग्रेस आठ सीटों पर आगे बनी हुई है.
11.50 बजे तक भाजपा 391 सीटों पर और कांग्रेस 174 सीटों पर आगे चल रही थी.
अहमदाबाद, भावनगर, जामनगर और राजकोट में भाजपा आगे
अहमदाबाद में भाजपा 36 सीटों पर और कांग्रेस छह सीटों पर आगे. भावनगर में भाजपा 10 सीटों और कांग्रेस चार सीटों पर आगे चल रही है. जामनगर में भाजपा 11 सीटों पर और कांग्रेस चार सीटों पर आगे है. राजकोट में भी भाजपा 15 सीटों के साथ आगे बनी हुई है.
सूरत-वडोदरा में भी BJP आगे
सूरत में भाजपा 21 सीटों पर और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है, जबकि वडोदरा में भाजपा 13 पर कांग्रेस तीन सीटों पर आगे बनी हुई है.
शुरुआती रुझानों में BJP आगे
भाजपा ने शुरुआती रुझानों में बड़ी बढ़त बनाई हुई है. भाजपा 106 और कांग्रेस 26 सीटों पर आगे बनी हुई है. 
चुनावी नतीजों के शुरुआती रुझान
शुरुआती रुझानों में भाजपा जमजोधपुर, थलतेज, वस्तापुर, असरवा, सैजपुर, नवा वडाज और नवरंगपुरा वार्ड्स में आगे बनी हुई है. कांग्रेस दरियापुर और चांदखेड़ा वार्ड में आगे है. जबकि एआईएमआईएम बेहरामपुर में आगे है. भाजपा 58 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस आठ सीटें पर आगे बनी हुई है.
गुजरात : अहमदाबाद में एक मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती जारी है
सूरत के एक मतगणना केंद्र की तस्वीर
अहमदाबाद के एक मतगणना केंद्र की तस्वीर
6 नगर निगमों के नतीजे आज,
वडोदरा की आज की तस्वीरें
मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच
इन चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के बीच है। भाजपा का पिछले कई कार्यकाल से इन छह नगर निगमों पर शासन रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि वह भाजपा और कांग्रेस के सामने एक प्रभावी विकल्प होगी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है.
छह नगर निगमों के लिए हुआ था चुनाव
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान रविवार को हुआ था. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com