पाकिस्तानी जेल में बंद बीमार मछुआरे की रिहाई का मुद्दा उठाएं राजनाथ : गुजरात के मंत्री

पाकिस्तानी जेल में बंद बीमार मछुआरे की रिहाई का मुद्दा उठाएं राजनाथ : गुजरात के मंत्री

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

वडोदरा:

गुजरात के कृषि मंत्री बाबूभाई बोखरिया ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से पाकिस्तान की यात्रा के दौरान वहां की एक जेल में बंद एक बीमार स्थानीय मछुआरे का मामला उठाने की मांग की. राजनाथ सार्क की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को इस्लामाबाद जाएंगे.

गिर-सोमनाथ जिले के उना तहसील के ताड गांव के रहने वाले भगवान सरमन सोलंकी को पाकिस्तानी जल क्षेत्र में घुसने के लिए अप्रैल 2015 में पाकिस्तानी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था.

बोखरिया ने कहा, 'मैंने पाकिस्तान के लिए रवाना होने से एक दिन पहले सिंह से अनुरोध किया.' सोलंकी के परिवार वालों ने सोमवार को कहा कि वह बीमार है और कोमा में है.

संजय सोलंकी ने पूछा, 'पाकिस्तान की एक जेल से छह जून को रिहा किए गए 18 मछुआरों की सूची में मेरा पिता का नाम क्यों नहीं था?'

संजय ने कहा कि उसके परिवार को पिछले आठ महीने से उसके पिता की कोई चिट्ठी या संदेश नहीं मिला है और परिवार को उम्मीद है कि राजनाथ पाकिस्तान की यात्रा के दौरान उसके पिता की रिहाई का मुद्दा उठाएंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com