लालू यादव (फाइल फोटो).
पटना:
चुनावी सरगर्मियों के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने राम के नाम सियासत करने वालों पर तंज कसा है. लालू ने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा है कि 'डूबते को राम का सहारा, तिनका पुराना हो गया.'
एक कहावत है कि 'डूबते को तिनके का सहारा.' लेकिन लालू प्रसाद ने गुजरात चुनाव में बीजेपी के नेताओं द्वारा भगवान राम और मंदिर पर सियासत करने पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा कि लगता है आज के दौर में राम ही एक सहारा है, शायद तिनका शब्द पुराना हो गया.
बता दें कि गुजरात चुनाव में बीजेपी एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा जोर शोर से उठा रही है. भगवान राम के नाम पर होने वाली राजनीति गुजरात चुनावों के मौके पर एक बार फिर सुर्खियों में है. आरएसएस और भाजपा के नेता अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में बढ़-चढ़कर बयान दे रहे हैं.
VIDEO : विपक्ष का नेतृत्व राहुल करेंगे
‘डूबते को राम का सहारा, तिनका पुराना हो गया.’ लालू की इस टिप्पणी को चुनाव हारने वाली पार्टी के परिपेक्ष्य में दिया गया बयान समझा जा रहा है. गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है.
एक कहावत है कि 'डूबते को तिनके का सहारा.' लेकिन लालू प्रसाद ने गुजरात चुनाव में बीजेपी के नेताओं द्वारा भगवान राम और मंदिर पर सियासत करने पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा कि लगता है आज के दौर में राम ही एक सहारा है, शायद तिनका शब्द पुराना हो गया.
एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा है- गुजरात वालो याद रखना, “कमल का फूल पूरे 5 साल अप्रैल फूल बनाता है.” गुजरात में तो विगत 22 वर्ष से बना रहा है. सतर्क रहो, सावधान रहो, ख़ुश रहो.डूबते को “राम” का सहारा, तिनका पुराना हो गया।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 7, 2017
लालू ने यह भी कहा है कि - मैं मेरे परम प्यारे “राम” से वोट नहीं मांगता बल्कि उस पालनहार से अमन में सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना करता हूं.गुजरात वालों याद रखना, “कमल का फूल पूरे 5 साल अप्रैल फूल बनाता है”। गुजरात में तो विगत 22 वर्ष से बना रहा है। सतर्क रहो, सावधान रहो, ख़ुश रहो।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 8, 2017
गुजरात में चुनावी सरगर्मियों के बीच राजद चीफ लालू प्रसाद ने एक बार फिर ट्वीट कर बीजेपी को निशाने पर लिया है. लालू प्रसाद यादव ने राम के नाम पर राजनीति करने वालों पर तीखा व्यंग्य किया है.मैं मेरे परम प्यारे “राम” से वोट नहीं माँगता बल्कि उस पालनहार से अमन में सुख-शांति,समृद्धि और ख़ुशहाली की प्रार्थना करता हूँ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 8, 2017
बता दें कि गुजरात चुनाव में बीजेपी एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा जोर शोर से उठा रही है. भगवान राम के नाम पर होने वाली राजनीति गुजरात चुनावों के मौके पर एक बार फिर सुर्खियों में है. आरएसएस और भाजपा के नेता अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में बढ़-चढ़कर बयान दे रहे हैं.
VIDEO : विपक्ष का नेतृत्व राहुल करेंगे
‘डूबते को राम का सहारा, तिनका पुराना हो गया.’ लालू की इस टिप्पणी को चुनाव हारने वाली पार्टी के परिपेक्ष्य में दिया गया बयान समझा जा रहा है. गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं