राजकोट:
गुजरात के राजकोट जिले में एक किसान ने खुदकुशी कर ली है। 21 साल के अरविंद भाई भूपति ने पहले जहर खाया और बाद में खुद पर केरोसीन डालकर सुसाइड करने की कोशिश की। काफी बुरी तरह से झुलसने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अरविंद अपने कपास की सही कीमत न मिलने की वजह से काफी दुखी था। अरविंद का पूरा परिवार खेती का काम करता है। पिछले कई दिनों से गुजरात में कपास के अच्छे दाम न मिलने पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। राज्य सरकार की तरफ से कोशिशों के बाद भी किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों की मांग है कि उन्हें बेहतर समर्थन मूल्य दिया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात, राजकोट का किसान, किसान ने की खुदकुशी, कपास की कम कीमत, Gujarat, Rajkot Farmer, Gujarat Cotton Farmer, Farmer Suicide