विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2012

राष्ट्रीय राजधानी से नहीं जीते जाते विधानसभा चुनाव : सोनिया

तुमकुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में केंद्रीय नेताओं पर निर्भरता और कमजोर प्रदेश संगठन के चलते खराब परिणाम देख चुकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक पार्टी कार्यकर्ताओं से स्पष्ट शब्दों में कहा कि ‘विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी से नहीं जीते जाते।’

सोनिया ने राज्य में पार्टी के लिए कमर कसने की जरूरत बताते हुए कहा, ‘विधानसभा चुनाव में केवल एक वर्ष का समय बचा है। हमारे पास नष्ट करने के लिए समय नहीं है।’ उन्होंने पार्टी प्रदेश इकाई को स्पष्ट संदेश दिया कि उसे मिलकर काम करने के साथ ही जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह दोहराना चाहती हूं कि विधानसभा चुनाव नई दिल्ली में नहीं जीते जाते। ये यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी स्तरों पर कड़ी मेहनत करके जीते जाते हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव, Sonia Gandhi, सोनिया गांधी