विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2022

कश्मीर में ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भांडाफोड़, चार गिरफ्तार

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का श्रीनगर में पर्दाफाश,आतंकियों के चार सहयोगी गिरफ्तार,चार ग्रेनेड बरामद

कश्मीर में ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भांडाफोड़, चार गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
श्रीनगर:

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का बुधवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पर्दाफाश किया गया और आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया तथा चार ग्रेनेड बरामद किए गए. पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, एलईटी के सक्रिय सदस्य ज़ुबैर शेख को बेमिना चौक पर नाका जांच के लिए पुलिस ने रोका और उसके पास से एक ग्रेनेड बरामद किया.

शेख के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में शेख ने बताया कि उसे यह ग्रेनेड आतंकवादियों के अन्य सहयोगी शमीम अहमद चिल्लू ने दिया था जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसने पुलिस को बताया कि उसने चार ग्रेनेड की खेप मिली थी जो उसने शेख, आमीर रहमान डार और शाहीद अहमद मीर को दी थी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद डार और मीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com