विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2015

हाफिज सईद ने भारत को बताया दुश्मन नं 1, तो रिजिजू ने कहा- 'माकूल जवाब देगी सरकार'

हाफिज सईद ने भारत को बताया दुश्मन नं 1, तो रिजिजू ने कहा- 'माकूल जवाब देगी सरकार'
फाइल फोटो
नई दिल्ली: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद द्वारा कथित तौर पर भारत को 'दुश्मन नंबर एक' करार दिए जाने के बाद सरकार ने कहा कि भारत एक जिम्मेदार शक्ति है और वह खुद को मिलने वाली किसी भी धमकी का माकूल जवाब देगा।

गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने राजधानी में एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, 'इस तरह के तत्व भारत को धमकियां देते रहते हैं। भारत कोई साधारण देश नहीं है। हम एक जिम्मेदार देश, एक जिम्मेदार शक्ति हैं। हम एक जिम्मेदार तरीके से उपयुक्त जवाब देंगे।'

उन्होंने कहा कि देश सुरक्षित है और वह किसी के ऐसे बयान पर बिना सोचे समझे प्रतिक्रिया नहीं देगा। उन्होंने कहा, 'सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं और वे प्रत्येक सुराग पर कार्रवाई करती हैं।' मंत्री ने इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार से भी कहा कि उसे मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता सईद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

मीडिया की खबरों के अनुसार जमात उद दावा प्रमुख सईद ने पाकिस्तान के पेशावर में एक रैली में भारत विरोधी आह्वान किया था। खबरों के अनुसार उसने भारत को 'दुश्मन नंबर एक' करार दिया था।

पिछले सप्ताह सईद ने कश्मीरियों को उनके 'स्वतंत्रता संघर्ष' में पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई थी और कहा था कि वह पाकिस्तानी सरकार और सेना के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में 'जिहाद' का समर्थन करता है।

सईद ने इसके साथ ही चेतावनी दी थी कि आने वाले दिनों में 'स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए आंदोलन' और तेज होगा जिससे भारत कश्मीर छोड़ने के लिए बाध्य होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लश्कर-ए-तैयबा, हाफिज सईद, किरण रिजिजू, गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू, आतंकी हाफिज सईद, Lashkar E Taiba, Hafiz Saeed, Kiran Rijiju
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com