विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2017

ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त करने वाले अफसर को 20 लाख रुपये तक का इनाम देगी सरकार

देश में नशीले और मादक पदार्थों की जब्ती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ऐसे अधिकारियों को 20 लाख रुपये तक का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त करने वाले अफसर को 20 लाख रुपये तक का इनाम देगी सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
देश में नशीले और मादक पदार्थों की जब्ती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ऐसे अधिकारियों को 20 लाख रुपये तक का पुरस्कार देने की घोषणा की है. संशोधित दिशानिर्देशों में गृह मंत्रालय ने कहा कि नशीले पदार्थों की जब्ती में शामिल अधिकारी अपने पूरा सेवाकाल के दौरान 20 लाख रुपये का पुरस्कार और एक समय में 50,000 रुपये का पुरस्कार लेने के लिए पात्र होगा.

हालांकि, शीर्ष केंद्रीय पुरस्कार समिति द्वारा अपवाद मामलों में किसी व्यक्ति को अधिकतम 2,00,000 रुपये का पुरस्कार भी दिया जा सकता है. इसमें कहा गया है कि यदि रासायनिक प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट सकारात्मक पाई जाती है तो कुल देय पुरस्कार राशि का 50 प्रतिशत जांच पूर्व स्थिति में देय होगा.

यह भी पढ़ें -  सीमा पर इस साल पकड़ी गई 10,000 किलो ड्रग्स और 49.44 करोड़ रुपये मूल्य की नकली मुद्रा

बता दें कि इससे पहले, उपायुक्त रैंक के अधिकारी तक को किसी मामले में अधिकतम 50 हजार रुपये और संयुक्त या अपर आयुक्त रैंक के अधिकारी के लिए 25,000 रुपये से ज्यादा नहीं था.

VIDEO: दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com