Gold Price Today : सोने-चांदी में आया सुधार, वायदा कीमतें भी बढ़ीं, इतना महंगा हो गया गोल्ड

Gold Silver Price, 7th May 2021: बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में सुधार के रुख को दर्शाते हुए गुरुवार को सोने का भाव 439 रुपये की तेजी के साथ 46,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.

Gold Price Today : सोने-चांदी में आया सुधार, वायदा कीमतें भी बढ़ीं, इतना महंगा हो गया गोल्ड

Gold Prices today: सोने-चांदी के प्रदर्शन में सुधार, फ्यूचर कीमतें भी बढ़ीं.

नई दिल्ली:

बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में सुधार के रुख को दर्शाते हुए स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 439 रुपये की तेजी के साथ 46,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 46,241 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 1,302 रुपये की तेजी के साथ 69,511 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गयी. पिछले सत्र में यह 68,209 रुपये पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,792 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.72 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई क्योंकि वहां व्यापारियों और निवेशकों को मुख्य आर्थिक आंकड़ों के आने का इंतजार है.'

गोल्ड-सिल्वर फ्यूचर में भी तेजी

सोने-चांदी की मजबूत हाजिर मांग के कारण उनकी वायदा कीमतों में भी तेजी आई है. सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 155 रुपये की तेजी के साथ 47,155 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 155 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,155 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,252 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वहीं चांदी के

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 716 रुपये की तेजी के साथ 70,335 रुपये प्रति किलो हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 716 रुपये यानी 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,335 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 9,229 लॉट के लिये सौदे किये गये.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)