बहुमूल्य धातु सोना लगातार गिरावट देख रहा है. मजबूत डॉलर के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोना धड़ाम दिखाई दिया. वहीं, चांदी ने और भी ज्यादा गिरावट देखी. इस पूरे हफ्ते सोना दबाव में रहा है. गुरुवार को डॉलर इंडेक्स में तेजी और आयातकों द्वारा हेजिंग के बीच भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे टूटकर 73.85 पर आ गया. आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर गोल्ड में 0.26 फीसदी की गिरावट आई और मेटल 46,918 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, सिल्वर फ्यूचर में 0.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद मेटल को 63,936 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज किया गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड अपने 15 दिनों के निचले स्तर के करीब चल रहा है. यह 1,789.39 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर दर्ज किया जा रहा था.
अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.45 पर MCX पर गोल्ड में 0.20 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1787.19 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.43 फीसदी की गिरावट पर थी और यह 23.88 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,711, 8 ग्राम पर 37,688, 10 ग्राम पर 47,110 और 100 ग्राम पर 4,71,100 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,110 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,240 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,440 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,110 और 24 कैरेट सोना 47,110 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,640 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,340 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,340 और 24 कैरेट 48,3700 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 63,900 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 63,900 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 68,300 रुपए प्रति किलो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं