
साल 2014 का विश्वकप फुटबॉल देखने के लिए गोवा के छह विधायकों के राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ब्राजील दौरे पर विवाद पैदा हो गया है। विपक्षी कांग्रेस विधायकों के इस प्रस्तावित दौरे को 'बेकार का खर्च' बता रही है और 'सैर-सपाटे को रोकने के लिए' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दखल की मांग कर रही है।
गोवा सरकार के सूत्रों के मुताबिक, तीन मंत्री - खेलमंत्री रमेश तावड़कर, मत्स्य मंत्री एवरतानो फुर्तादो, ऊर्जा मंत्री मिलिंद नाइक और तीन विधायक एक 'अध्ययन दौरे' पर 1 जुलाई से 10 दिवसीय ब्राजील दौरे पर जाएंगे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य के खेल विभाग ने दौरे के लिए 89 लाख रुपये मंजूर किए हैं। कांग्रेस ने इस फैसले को सरकारी खजाने की 'लूट' करार दिया है।
गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने आरोप लगाया, 'गोवा सरकार सरकारी खजाने को लूट रही है। जब राज्य वित्तीय संकट से गुजर रहा है ऐसे में इस तरह के सैर-सपाटे की क्या जरूरत है ?'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 'धन के दुरुपयोग' पर रोक लगाने में उनके दखल की मांग की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं