
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
22 मई और 28 जून को दो बार गोवा गए थे अरविंद केजरीवाल
उन्होंने न तो गेस्ट हाउस अवेल किया न ही वाहन की सुविधा ली
एख बार उन्हें 500 रुपये का फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया था
राज्य के प्रोटोकॉल मंत्री दिलीप पारूलेकर ने सोमवार को विधानसभा में बताया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री को वाहन और राज्य के अतिथि गृह में ठहरने की सुविधाएं दी गई थीं. उनके आगमन और प्रस्थान पर हवाईअड्डे पर उनका सत्कार हुआ. बहरहाल, उन्होंने राज्य के अतिथि गृह की कोई सुविधा नहीं ली.’’ मंत्री ने बताया, ‘‘उनकी पहली यात्रा पर राज्य सरकार की ओर से उन्हें 500 रुपये का फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया था.'’
गोवा विकास पार्टी के विधायक फ्रांसिस्को मिकी पचेको ने सदन में केजरीवाल की यात्रा पर हुए खर्च को लेकर सवाल पूछा था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 मई और 28 जून को दो बार गोवा की यात्रा की थी और इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था तथा समाज के विभिन्न तबके के लोगों से बातचीत की थी.
आप पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि वह आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह चुनाव मार्च 2017 से पहले होने हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Goa, Arvind Kejriwal, अरविंद केजरीवाल, गोवा, केजरीवाल की गोवा यात्रा, पणजी, Panaji, गोवा विधानसभा चुनाव, Goa Assembly Elections