विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2020

गोवा : 100 साल पुराने बरगद को बचाने आगे आए लोग, ऑनलाइन अभियान चलाकर जुटाए पैसे

गोवा ग्रीन ब्रिगेड के समन्वयक एवरटिनो मिरांडा ने कहा कि पेड़ को वापस खड़ा करने के लिए धन इकट्ठा करने के वास्ते अभियान शुरू किया गया था.

गोवा : 100 साल पुराने बरगद को बचाने आगे आए लोग, ऑनलाइन अभियान चलाकर जुटाए पैसे
चंदा इकट्ठा करके 100वर्ष पुराने बरगद के पेड़ को दोबारा लगाया गया
पणजी:

उत्तर गोवा के अरमबोल बीच में प्रकृति प्रेमियों और स्थानीय संगठनों ने चंदा इकट्टा करके 100 वर्ष पुराने बरगद (Banyan Tree) के एक पेड़ को दोबारा लगा दिया. 100 साल पुराने इस पेड़ को बचाने के लिए क्राउड फंडिंग (Crowd Funding) का सहारा लिया. यह पेड़ भारी बारिश के कारण इस महीने उखड़ गया था. तटीय राज्य में भारी बारिश के कारण पांच अगस्त को बरगद का पेड़ उखड़ गया था. जिसके बाद लोगों ने इसे फिर से लगाने के लिए चंदा (Donation) इकट्ठा करने के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किया. 

गोवा ग्रीन ब्रिगेड के समन्वयक एवरटिनो मिरांडा ने कहा कि पेड़ को वापस खड़ा करने के लिए धन इकट्ठा करने के वास्ते अभियान शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि इस अभियान से लगभग दो लाख रुपये इकट्ठा हुए और हैदराबाद से विशेषज्ञों को इसे दोबारा लगाने के लिए बुलाया गया.

पेड़ को दोबारा से लगाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया. मिरांडा ने बताया कि ‘वट फाउंडेशन' के उदय कृष्ण ने पेड़ लगाने में मदद की और जेसीबी मशीन से चार फुट गहरी जगह बना कर इसे दोबारा लगाया गया. 

वीडियो: भारतीय वायुसेना ने इस तरह बचाई युवक की जान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
गोवा : 100 साल पुराने बरगद को बचाने आगे आए लोग, ऑनलाइन अभियान चलाकर जुटाए पैसे
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com