विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2018

तीन महीने बाद अमेरिका से इलाज कराकर गोवा लौटे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अमेरिका में तीन माह के इलाज के बाद गुरुवार को घर लौट आए. पर्रिकर (62) अग्नाशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए इस साल मार्च से अमेरिका में थे.

तीन महीने बाद अमेरिका से इलाज कराकर गोवा लौटे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर. (फाइल फोटो)
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अमेरिका में तीन माह के इलाज के बाद गुरुवार को घर लौट आए. पर्रिकर (62) अग्नाशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए इस साल मार्च से अमेरिका में थे. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर अमेरिका से मुंबई पहुंचे और उसके बाद दूसरी उड़ान से पणजी पहुंचे.

यह भी पढ़ें :  अमेरिका में इलाज करा रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने Video के जरिये कार्यकर्ताओं से कहीं ये बातें

बीमारी का पता चलने के बाद पर्रिकर को 15 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें 22 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. इसके बाद वह गोवा लौटे थे और उसी दिन विधानसभा में बजट पेश किया था. हालांकि पानी की कमी के कारण उन्हें 25 फरवरी को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
 
मुख्यमंत्री चिकित्सा जांच के लिए पांच मार्च को फिर से मुंबई गए, जहां से उन्हें अमेरिका रेफर कर दिया गया था. वह सात मार्च को अमेरिका के लिए रवाना हुए थे. 

(इनपुट : भाषा) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
तीन महीने बाद अमेरिका से इलाज कराकर गोवा लौटे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com