जमशेदपुर:
शहर के साकची इलाके में छेड़खानी करने वालों से बचने के लिए तीन स्कूली छात्राएं चलती बस से कूद गईं, जिससे एक घायल हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि एक ही स्कूल की तीनों छात्राएं घर जाने के लिए साकची में बस में सवार हुई तभी लोगों ने छेड़खानी शुरू कर दी।
एसएसपी ने बताया कि लड़की ने बस ड्राइवर और कंडक्टर से शिकायत की और बस रोकने के लिए कहा लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई, क्योंकि छेड़खानी करने वाले ड्राइवर के दोस्त थे।
मैथ्यू ने बताया कि इसके बाद लड़कियां चलती बस से कूद गयीं। इससे एक लड़की घायल हो गई। घायल लड़की को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि छेड़खानी करने वाले दो लोगों और बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। बस को जब्त कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि एक ही स्कूल की तीनों छात्राएं घर जाने के लिए साकची में बस में सवार हुई तभी लोगों ने छेड़खानी शुरू कर दी।
एसएसपी ने बताया कि लड़की ने बस ड्राइवर और कंडक्टर से शिकायत की और बस रोकने के लिए कहा लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई, क्योंकि छेड़खानी करने वाले ड्राइवर के दोस्त थे।
मैथ्यू ने बताया कि इसके बाद लड़कियां चलती बस से कूद गयीं। इससे एक लड़की घायल हो गई। घायल लड़की को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि छेड़खानी करने वाले दो लोगों और बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। बस को जब्त कर लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं