बिजनौर:
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना रेहड़ के खानूवाला जंगल में चार युवकों द्वारा प्रेमी को पेड़ से बांधकर एक युवती से सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। शोर मचाने पर आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार शाम उत्तराखंड के जसपुर की 11वीं कक्षा की दो छात्राएं एक युवक के साथ खानूवाला जंगल में घूमने आई थीं कि तभी पीछे से आए चार युवकों ने युवक को पेड़ से बांधकर उसकी प्रेमिका को अपनी हवस का शिकार बनाया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की सहेली के शोर मचाने पर आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिजनौर गैंगरेप, उत्तर प्रदेश में गैंगरेप, महिलाओं के खिलाफ अपराध, Gangrape In Uttar Pradesh, Bijnor Gangrape