विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2014

गिरिराज सिंह को मंत्री बनाकर प्रधानमंत्री ने धर्मनिरपेक्षता को 'करारा तमाचा' जड़ा है : कांग्रेस

गिरिराज सिंह को मंत्री बनाकर प्रधानमंत्री ने धर्मनिरपेक्षता को 'करारा तमाचा' जड़ा है : कांग्रेस
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने आज नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद के विस्तार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेता गिरिराज सिंह को मंत्री बनाकर प्रधानमंत्री ने धर्मनिरपेक्षता को 'करारा तमाचा' जड़ा है। पार्टी ने कहा कि ज्यादा विस्तार तो जाति, भूगोल के आधार पर हुआ न कि प्रतिभा के आधार पर।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि गिरिराज सिंह को मंत्री बनाकर 'मोदी ने धर्मनिरपेक्षता और समावेश पर करारा तमाचा' जड़ा है।

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, 'जिस तरह से चीजें हो रही हैं उससे यह तय लगता है कि गिरिराज सिंह गृह राज्य मंत्री का पद संभालेंगे ताकि मोदी को नापसंद करने वाले सभी लोगों को पाकिस्तान भेजा जा सके। रणनीति।'

गिरिराज सिंह ने इस साल की शुरुआत में विवादित बयान दिया था कि मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उनके इस बयान के लिए पार्टी ने उनकी खिंचाई भी की थी।

कांग्रेस महासचिव और पार्टी के संचार प्रभारी अजय माकन ने ट्वीट किया, 'पूर्णकालिक रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, सड़क परिवहन, पर्यावरण मंत्री बनाने में छह महीने लग गए।'

माकन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को दागी नेताओं को मंत्री न बनाने के निर्देश की तरफ इशारा करते हुए ट्वीट किया, '27 अगस्त के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 13 दागी मंत्रियों को हटाने की अपेक्षा थी पर नए दागी मंत्रियों को शामिल किया गया - हलफनामों में 23 मामले दिखाए गए हैं। मोदी जी, स्वच्छ राजनीति के बारे में क्या ख्याल है?'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गिरिराज सिंह, कांग्रेस, अजय माकन, कैबिनेट विस्तार, मंत्रिमंडल फेरबदल, नरेंद्र मोदी कैबिनेट, नरेंद्र मोदी सरकार, Giriraj Singh, Narendra Modi Cabinet, Cabinet Expansion, Narendra Modi Government, Congress, New Union Ministers, Ajay Makan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com