विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2019

गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी लड़की को दिलाया वीजा, कहा- ऐसा लगता है जैसे बेटी घर आई है...

पूर्व क्रिकेटर एवं भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने हृदय रोग से ग्रसित सात वर्षीय एक पाकिस्तानी बच्ची को भारत में इलाज कराने के लिए वीजा दिलाने में मदद की है.

गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी लड़की को दिलाया वीजा, कहा- ऐसा लगता है जैसे बेटी घर आई है...
Gautam Gambhir ने की बच्ची की मदद
नई दिल्ली:

पूर्व क्रिकेटर एवं भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हृदय रोग से ग्रसित सात वर्षीय एक पाकिस्तानी बच्ची को भारत में इलाज कराने के लिए वीजा दिलाने में मदद की है. उन्होंने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर मदद का अनुरोध किया था. विदेशमंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने जवाबी पत्र में गौतम गंभीर से कहा कि उन्होंने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को उमैयमा अली एवं उसके अभिभावकों को जरूरी वीजा देने का निर्देश दिया है. गंभीर ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि उन्हें लड़की की बीमारी की जानकारी फोन के जरिये पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ (पहले यूसुफ योहन्ना) से मिली थी.  

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मो. इरफान का दावा, मेरे कारण खत्म हुआ Gautam Gambhir का क्रिकेट करियर

इसके बाद उन्होंने एक अक्टूबर को बच्ची की मदद के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा. जयशंकर ने नौ अक्टूबर को जवाबी पत्र में कहा, ‘‘मैं इस्लामाबाद स्थित उच्चायोग को उमैयमा अली और उसके अभिभावकों को उचित वीजा जारी करने का निर्देश दिया है.'' गंभीर ने ट्विटर पर पत्र भी साझा किया है. पूर्वी दिल्ली से सांसद गंभीर ने कविता के रूप में अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा, ‘‘उस पार से एक नन्हे दिल ने दस्तक दी, इस पार दिल ने सब सरहदें मिटा दीं. उन नन्हे कदमों के साथ बहती हुई मीठी हवा भी आई है, कभी-कभी ऐसा भी लगता है जैसे बेटी घर आई है.''

गंभीर ने हृदय की सर्जरी के लिए पाकिस्तानी लड़की और उसके अभिभावकों को वीजा देने के लिए विदेशमंत्री एस जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया. उमैयमा अली के मामा अली नवाज ने कराची से फोन के जरिये ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘धन्यवाद गौतम गंभीर, हमें भारत में इलाज कराने के लिए वीजा मिल गया है. वे जल्द भारत आएंगे.''

गौतम गंभीर का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज- बाबू जी धीरे चलना...

गंभीर ने कहा कि 2012 में नोएडा के एक निजी अस्पताल में बच्ची का करीब सात-आठ महीने तक इलाज चला था. डॉक्टरों ने ओपन हार्ट सर्जरी की सलाह दी थी जिसके बाद परिवार उसे वापस पाकिस्तान ले गया था. नवाज ने कहा कि उनका परिवार तब से डॉक्टरों के संपर्क में है और सर्जरी के लिए वीजा आवेदन कर रहा था.  

अनुपम खेर ने दी गौतम गंभीर को सलाह​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'मुझे अगवा किया गया...', AAP पार्षद के आरोप पर बोली BJP- ये सनसनीखेज अफवाह फैलाने की कोशिश
गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी लड़की को दिलाया वीजा, कहा- ऐसा लगता है जैसे बेटी घर आई है...
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: जेल में बंद अलगाववादी बरकती का नामांकन पत्र खारिज, जानें वजह
Next Article
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: जेल में बंद अलगाववादी बरकती का नामांकन पत्र खारिज, जानें वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;