शहीद रॉकी का गांव में हुआ अंतिम संस्कार, विधायक और बीएसएफ के अधिकारी भी हुए शामिल

शहीद रॉकी का गांव में हुआ अंतिम संस्कार, विधायक और बीएसएफ के अधिकारी भी हुए शामिल

अंतिम संस्कार में शहादत सलामी देते जवान।

नई दिल्ली:

उधमपुर में आतंकी हमले में शहीद हुए बीएसएफ के जवान रॉकी को शुक्रवार को हरियाणा के यमुनानगर में उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उनके अंतिम संस्कार के दौरान परिवार और गांव के लोगों के अलावा विधायक और बीएसएफ के बड़े अधिकारी भी शामिल हुए, जहां एक ओर सरकार के नुमाइंदों ने रॉकी को हरियाणा का गौरव बताया।

वहीं, बीएसएफ ने परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही। स्थानीय विधायक ने रॉकी के गांव को जोड़ने वाली सड़क को रॉकी के नाम पर रखने की बात कही।

गौरतलब है कि रॉकी बुधवार को उधमपुर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। जम्मू से श्रीनगर जा रहे बीएसएफ के अप कॉनवाय पर जब उधमपुर के पास हमला हुआ तो सबसे पहले मोर्चा संभाला जवान रॉकी ने। वह हमले में शहीद हो गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया था कि रॉकी की गोली से ही पहला आतंकवादी मारा गया। इसी दौरान बीएसएफ के शुभेन्दु भी मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए। बाद में बदहवास भागे दूसरे आतंकवादी को पकड़ लिया गया।