विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2014

एनडीएफबी (एस) की हिंसा उदलगुड़ी तक पहुंची

एनडीएफबी (एस) की हिंसा उदलगुड़ी तक पहुंची
गुवाहाटी:

असम में वार्ता विरोधी एनडीएफबी (एस) की हिंसा का असर बुधवार को नए इलाकों में पहुंच गया और उदलगुड़ी जिले में ग्रामीणों पर उग्रवादियों के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया।

उदलगुड़ी के पुलिस अधीक्षक बीर बिक्रम गोगोई ने कहा, ‘‘संदिग्ध एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों ने मजबत थानांतर्गत लामाबारी में गोलीबारी की और कुछ घरों को जला दिया। एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उग्रवादियों पर गोली चलाईं जो मौके से भाग गए।’’
उन्होंने कहा कि गोलीबारी में एक आदिवासी घायल हो गया। उसे तेजपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि हमले के बाद नाराज आदिवासियों ने लामाबारी और उदलगुड़ी साप्ताहिक हाट में 60 से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया। लोगों के घर छोड़ने के चलते कोई घायल नहीं हुआ।

उग्रवादियों ने कल रात से कोकराझार, चिरांग, सोनितपुर और उदलगुड़ी जिलों में सिलसिलेवार हमलों में 65 आदिवासियों को मार दिया और 16 घायल हो गए।

सभी हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना तैनात कर दी गयी है और कल रात से कानून व्यवस्था संभाल रही है।

इस बीच सोनितपुर, चिरांग और कोकराझार जिलों में अशांत क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया गया है।

धुबरी के उपायुक्त नजरल इस्लाम ने कहा कि धुबरी-कोकराझार सीमा से पांच किलोमीटर के क्षेत्र में रात का कफ्र्यू लगाया गया है।

पर्यावरण और वन मंत्री रकीबुल हुसैन समेत कुछ अधिकारियों के एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल को नाराज आदिवासियों का गुस्सा झेलना पड़ा और लौटना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम हिंसा, आतंकवाद, उदलगुड़ी, एनडीएफबी (एस), Assam Violence, Terrorism, Udalgudi, NDFB S
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com