विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2018

हमारे बीच अच्छी केमेस्ट्री, दो महान लोकतंत्रों के बीच ऐतिहासिक संबंध : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों

राष्ट्रपति मैक्रों के राष्ट्रपति चुने जाने के तत्काल बाद, भारत के प्रधानमंत्री ने जून 2017 में फ्रांस का दौरा किया था.

हमारे बीच अच्छी केमेस्ट्री, दो महान लोकतंत्रों के बीच ऐतिहासिक संबंध : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों
नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और को आज गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. इससे पहले पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे. राष्ट्रपति मैक्रो वो 9 मार्च से 12 मार्च तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति की पिछली भारत यात्रा जनवरी 2016 में हुई थी वो गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने आए थे. गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके और पीएम मोदी के बीच अच्छी केमेस्ट्री है. हमारे दो महान लोकतंत्रों के बीच ऐतिहासिक संबंध रहे हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों चार दिन की भारत यात्रा पर, पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत: 10 खास बातें

ये है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के दौरे का पूरा कार्यक्रम
  • सुबह 9 बजे राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह
  • सुबह 9.30 बजे राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे.
  • सुबह 10 बजे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक.
  • दोपहर 11.30 बजे हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक. 
  • दोपहर 12.30 बजे प्रतिनधिमंडल स्तर की बातचीत
  • दोपहर 1 बजे समझौतों पर हस्ताक्षर और प्रेस स्टेटमेंट
  • दोपहर 2.30 बजे सीआईओ फोरम में हिस्सा लेंगे.
  • शाम 3.30 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठक.
  • शाम 4.15 बजे बीकानेर हाउस में छात्रों के साथ बातचीत
  • शाम 7..30 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'इंटरनेशनल सोलर एलयांस' के स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे.
  • 11 मार्च को सुबह 9 बजे इंटरनेशनल सोलर एलायंस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
  • शाम 4.30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे. 
  • शाम 5.15 बजे ताजमहल जाएंगे.
  • शाम 6.55 बजे दिल्ली वापस आएंगे.
  • 12 मार्च को सुबह 9.25 बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे.
  • दोपहर 11.15 बजे मिर्जापुर में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन
  • दोपहर 12.35 बजे बड़लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल जाएंगे. 
  • दोपहर 1.30 बजे अस्सी और दशाश्वमेध घाट जाएंगे.
  • शाम 4.40 बजे दिल्ली के लिए वापस आएंगे.
  • शाम 6.10 बजे रवाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com