विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2012

गाजियाबाद में चार साल के बच्चे की नाले में गिरने से मौत

गाजियाबाद: थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के अंतर्गत चार वर्षीय एक स्कूली बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई। बच्चे की मौत का कारण स्कूल की लापरवाही को बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार तनिष्क उर्फ सन्नी पुत्र विनोद अपने घर के नजदीक होली मदर स्कूल में पढ़ने गया था। स्कूल में पढ़ाई समाप्त होने के बाद जब बच्चे के परिजन उसे लेने स्कूल पहुंचे, तो उसका कोई अतापता ही नहीं था। परिजनों के साथ-साथ बच्चे के लापता होने के कारण स्कूल प्रबंधकों के भी होश उड़ गए।

स्कूल प्रबंधकों ने पूरे स्कूल परिसर में तनिष्क की छानबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। काफी देर बाद भी जब तनिष्क का पता नही चला, तो किसी व्यक्ति ने स्कूल के बराबर नाले में बच्चे का हाथ देखा। जैसे ही वह नाले के पास पहुंचा, तो डूबा तनिष्क दिखाई दिया। जब तक तनिष्क को बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Boy Falls Into Drain, नाले में गिरा बच्चा, स्कूली बच्चे की मौत, डूबने से बच्चे की मौत