नई दिल्ली:
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आम बजट पेश करते हुए कहा कि देश में चार नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जाएंगे।
जेटली ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार का पहला आम बजट पेश करते हुए कहा, हम चार नए एम्स की स्थापना का प्रस्ताव रखते हैं और इसके लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं। चार नए एम्स आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के विदर्भ और पूर्वांचल में खोले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जोधपुर (राजस्थान), भोपाल (मध्यप्रदेश), पटना (बिहार), ऋषिकेश (उत्तराखंड), भुवनेश्वर (ओडिसा), रायपुर (छत्तीसगढ़) में स्थापित छह अन्य एम्स काम करने लगे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम बजट 2014, केंद्रीय बजट 2014, अरुण जेटली, General Budget 2014, Union Budget 2014, Arun Jaitley, Finance Minister, Indian Economy, एम्स, AIIMS