विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2021

राउरकेला इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव से चार मजदूरों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार श्रमिकों की मौत इकाई में ‘कार्बन मोनोक्साइड' के रिसाव की वजह से हुई. उन्होंने बताया कि कुछ अन्य लोग बीमार भी हुए हैं और ‘आरएसपी डिस्पेंसरी' में उनका इलाज चल रहा है.

राउरकेला इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव से चार मजदूरों की मौत
राउरकेला इस्पात संयंत्र में बुधवार सुबह जहरीली गैस रिसाव से चार श्रमिकों की मौत हो गई.
भुवनेश्वर:

राउरकेला इस्पात संयंत्र (RSP) में बुधवार सुबह जहरीली गैस रिसाव से चार श्रमिकों की मौत हो गई जबकि कुछ श्रमिक बीमार हो गये. यह घटना कोयला रसायन विभाग (सीसीडी) में सुबह हुई. बीमार श्रमिकों को राउरकेला जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 10 श्रमिक काम कर रहे थे. जिनमें 4 श्रमिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. 6 श्रमिक जहरीली गैस की वजह से बीमार हो गये. वहीं, इस घटना के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है और संयंत्र में सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल तत्काल प्रभाव से सक्रिय कर दिए गए हैं.

कम्प्रेशर मशीन के पाइप से गुप्तांग में हवा भरने से मजदूर की मौत, दो पुलिस अधिकारी निलंबित

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरएसपी के कोयला रसायन विभाग में हादसा जब सुबह हुआ, तो वहां 10 श्रमिक काम कर रहे थे. आरएसपी के अधिकारियों ने कहा, ‘‘निजी कम्पनी द्वारा संविदा पर रखे गए चार कर्मचारियों को सुबह नौ बजे कुछ परेशानी होने लगी, इसके बाद उन्हें संयंत्र के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और बाद में इस्पात जनरल अस्पताल (आईजीएच) के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.'' उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गणेश चंद्रा पिल्लै (55), रबिन्द्र साहू (59), अभिमन्यु शाह (33) और ब्रम्हानंदा पांडा (51) के तौर पर हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार श्रमिकों की मौत इकाई में ‘कार्बन मोनोक्साइड' के रिसाव की वजह से हुई. उन्होंने बताया कि कुछ अन्य लोग बीमार भी हुए हैं और ‘आरएसपी डिस्पेंसरी' में उनका इलाज चल रहा है.

हैदराबाद की दवा फैक्ट्री में भीषण आग, आठ लोगों के झुलसने की आशंका

आरएसपी के अधिकारियों ने कहा, ‘‘घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. संयंत्र में काम समान्य रूप से चल रहा है.'' आरएसपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक चतराराज ने श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि प्राधिकारी उनके परिजन को पूरा सहयोग करेंगे. (इनपुट भाषा से..)

Video: उत्तर प्रदेश: यूरिया बनाने वाले प्लांट में अमोनिया का रिसाव, 2 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com