विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2020

सिरसा के गांव में चौपाल पर ‘खालिस्तानी’ झंडा फहराने के आरोप में चार गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने घटना में शामिल होने का अपराध कबूल किया है. प्रवक्ता ने बताया कि कलानवाली पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. 

सिरसा के गांव में चौपाल पर ‘खालिस्तानी’ झंडा फहराने के आरोप में चार गिरफ्तार
पुलिस ने चार आरोपी को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चंडीगढ़:

सिरसा जिले के कलानवाली क्षेत्र के एक गांव के चौपाल में एक झंडे के ऊपर कथित तौर पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' लिखकर उसे फहराने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यह घटना 15 अगस्त को हुई. उन्होंनें बताया कि शांति, भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द्र भंग करने की कोशिश के आरोप में चार शरारती लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया और दो लोगों ने अपने फोन से इसका वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने घटना में शामिल होने का अपराध कबूल किया है. प्रवक्ता ने बताया कि कलानवाली पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. 

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े खालिस्तान लिब्रेशन फ्रंट के 3 मॉड्यूल, आतंकी साजिश का खुलासा

VIDEO:पाकिस्तान में खालिस्तान समर्थक चावला के साथ नजर आए नवजोत सिंह सिद्धू

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: