ओडिशा के संबलपुर में एक मामूली विवाद में यूनिवर्सिटी के एक पूर्व चांसलर की हत्या (Sambalpur University former VC Murdered ) कर दी गई. खबरों के मुताबिक, 100 रुपये के विवाद में पूर्व उप कुलपति को मार डाला गया. संबलपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर धुरबा राज नायक को बदमाशों की दबंगई का शिकार होना पड़ा. जारसुगुडा के एसपी बीसी दास ने कहा कि 100 रुपये न देने पर आरोपियों ने नायक के घर में धावा बोल दिया. उन पर कुल्हाड़ियों से हमला किया और घटनास्थल से फरार हो गए. लहूलुहान नायक ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया.
पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव के लोग उस वक्त घर में घुसे, जब 83 साल के नायक घर पर नहीं थे. उस वक्त नायक की बेटी औऱ दामाद समेत कुछ अन्य रिश्तेदार घर पर मौजूद थे. उन दबंगों ने 100 रुपये की मांग की, इसी दौरान नायक भी घर पर आ गए और कहासुनी होने लगी. इसके बाद नायक ने उन लड़कों को घर से बाहर जाने को कहा. लेकिन दबंगों ने उन पर कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया.
एक कुल्हाड़ी उन गर्दन पर लगी और वो वहीं धड़ाम से गिर गए. उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड की मदद से कई हत्यारोपियों को जंगल से दबोच लिया. पुलिस का भी कहना है कि मामूली रकम को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी खूनखराबे में बदल गई. नायक पर्यावरण कार्यकर्ता भी हैं और कई तरह के विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई भी उन्होंने की है. लैकारा पुलिस स्टेशन की पुलिस हत्यारोपियों से पूछताछ में जुटी है, ताकि घटना के पूरी वजह सामने आ सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं