विज्ञापन
This Article is From May 23, 2018

पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के 21 वर्षीय बेटे की हार्ट अटैक से मौत 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बंडारू दत्तात्रेय के 21 वर्षीय पुत्र बंडारू वैष्णव की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के 21 वर्षीय बेटे की हार्ट अटैक से मौत 
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बंडारू दत्तात्रेय अपने बेटे बंडारू वैष्णव व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बंडारू दत्तात्रेय के 21 वर्षीय पुत्र बंडारू वैष्णव की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र बंडारू वैष्णव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सिकंदराबाद के गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बुधवार को तड़के उनका देहांत हो गया.आपको बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय तेलंगाना के सिकंदराबाद से सांसद हैं. वह केंद्र की मोदी सरकार में वर्ष 2014 से लेकर 1 सितंबर 2017 तक श्रम एवं रोजगार मंत्री भी थे.दक्षिण भारत की राजनीति में बंडारू दत्तात्रेय की अलग पहचान है. 
 
बंडारू दत्तात्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी की सरकार में भी मंत्री थे. मोदी सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने श्रम एवं रोजगार के मोर्चे पर कई कदम उठाये.खासकर देशभर में जॉब फेयर यानी रोजगार मेले के आयोजन की उनकी पहल को काफी सराहा गया. 

यह भी पढ़ें : EPFO अंशधारकों के लिए मकान नहीं बनवाएगा? श्रममंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने खबरों पर दी सफाई
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: