विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2019

BJP की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा (Kamal Sharma) का फिरोजपुर जिले में रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

BJP की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन
कमल शर्मा (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा (Kamal Sharma) का फिरोजपुर जिले में रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. शर्मा के करीबी सहयोगी ने बताया कि शर्मा (48) सुबह सैर करने गए थे उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने बताया कि उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया गया घोषित कर दिया.  

शर्मा के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. निधन से दो घंटे पहले ही शर्मा ने ट्विटर पर लोगों को दीवाली की बधाई दी थी. कमल शर्मा (Kamal Sharma) के निधन पर बीजेपी के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रति सांत्वना जताई है. 

बीजेपी और अरुण जेटली के बीच कभी ना टूटने वाला रिश्ता था: पीएम मोदी​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: