
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा (Kamal Sharma) का फिरोजपुर जिले में रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. शर्मा के करीबी सहयोगी ने बताया कि शर्मा (48) सुबह सैर करने गए थे उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने बताया कि उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया गया घोषित कर दिया.
माँ लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो। आपके समूह परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 😊 pic.twitter.com/TMabaFwBRc
— Kamal Sharma (@kamalsharmabjp) October 27, 2019
शर्मा के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. निधन से दो घंटे पहले ही शर्मा ने ट्विटर पर लोगों को दीवाली की बधाई दी थी. कमल शर्मा (Kamal Sharma) के निधन पर बीजेपी के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रति सांत्वना जताई है.
बीजेपी और अरुण जेटली के बीच कभी ना टूटने वाला रिश्ता था: पीएम मोदी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं