विज्ञापन
This Article is From May 11, 2020

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह AIIMS में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत के बाद एडमिट करवाये गए

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को रविवार को दिल्ली में अख‍िल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह AIIMS में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत के बाद एडमिट करवाये गए
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को रविवार को दिल्ली में अख‍िल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को रात 8 बजकर 45 मिनट पर एम्स के कार्डियो-थोरैसिक (हृदय और सीने से संबंधित) वार्ड में निगरानी में रखा गया है. मालूम हो कि 2009 में AIIMS में ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बाइपास सर्जरी हुई थी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की है. गहलोत ने ट्वीट में कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के एम्स, दिल्ली में भर्ती होने की जानकारी मिलने पर बहुत चिंता हुई. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं.' 

बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महीने की शुरुआत में कहा था कि कोरोना संकट के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस देश के साथ खड़ी है. उन्होंने पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में यह टिप्पणी की थी. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार सिंह ने कहा था, ''कोविड-19 की चुनौती से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी राष्ट्र के साथ खड़ी है.''

इससे पहले पूर्व पीएम ने कहा था कि आक्रामक जांच सुविधाओं के बिना, भारत कोविड-19 के कारण पेश आ रही चुनौतियों से पार नहीं पा सकता है. मनमोहन सिंह ने कांग्रेस की ओर से जारी एक वीडियो में कहा कि जांच और संक्रमितों का पता लगाना इस समस्या से लड़ने में अहम है. उन्होंने कहा, 'पर्याप्त मात्रा में जांच सुविधा नहीं होने से जुड़ी कुछ समस्याएं हैं और जांच की अधिक आक्रामक सुविधाओं के बिना हम इस समस्या से नहीं उबर पाएंगे.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
10-10 रुपये की चॉकलेट, मंदिर दर्शन... अमेठी हत्याकांड में हिला देने वाले खुलासे
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह AIIMS में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत के बाद एडमिट करवाये गए
अयोध्या गैंगरेप केस: सपा नेता मोईद खान का डीएनए गैंगरेप पीड़िता से नहीं हुआ मैच, जानिए फिर भी क्यों बढ़ीं उनकी मुश्किलें
Next Article
अयोध्या गैंगरेप केस: सपा नेता मोईद खान का डीएनए गैंगरेप पीड़िता से नहीं हुआ मैच, जानिए फिर भी क्यों बढ़ीं उनकी मुश्किलें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com