विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

नरसिम्हा राव ने गिरवाई थी बाबरी मस्जिद, उन्‍होंने मुसलमानों के साथ धोखा किया : हाशिम अंसारी

नरसिम्हा राव ने गिरवाई थी बाबरी मस्जिद, उन्‍होंने मुसलमानों के साथ धोखा किया : हाशिम अंसारी
हाशिम अंसारी का फाइल फोटो...
लखनऊ/अयोध्या: बाबरी मस्जिद बनाम राम मंदिर मामले के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि  कांग्रेस के दिवंगत नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने अयोध्या में विवादित स्थल पर मौजूद मस्जिद तुड़वाई थी।

अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए हाशिम ने बाबरी मस्जिद को बचाए न जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा, 'उन्हें (राव को) पहले से इस मामले की जानकारी थी, फिर भी कोई कदम नहीं उठाया गया। इसलिए मैं मानता हूं कि इस मामले में उनकी मुख्य भूमिका थी, भले ही वह मस्जिद गिराने के मुकदमे में मुलजिम नहीं बने।'

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद नरसिम्हा राव ने मस्जिद को दोबारा बनवाने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने देश के मुसलमानों के साथ धोखा किया, मस्जिद नहीं बनवाई। बुजुर्ग मुद्दई सर्वोच्च न्यायालय में लंबित फैसले में देरी से नाराज दिखे। उन्होंने कहा, 'शायद हमारे मरने के बाद मंदिर-मस्जिद का फैसला होगा।'

हाशिम अंसारी ने भाजपा और कांग्रेस पर इस मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही दल राजनीति कर रहे हैं और मुद्दे का हल निकालने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबरी मस्जिद, हाशिम अंसारी, नरसिम्हा राव, राम जन्मभूमि, Babri Masjid, Hashim Ansari, Narasimha Rao, Ramjanmbhoomi Dispute
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com