बंगाल में BJP की रैली के दौरान "गोली मारो..." का नारा लगने पर पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाले पूर्व आईपीएस हुमायूं कबीर (Former IPS Humayun Kabir) ने राजनीति में अपनी नई पारी शुरू करने का ऐलान किया है.
चंदननगर के पूर्व पुलिस आयुक्त रहे कबीर ने इन बीजेपी वर्करों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. अब वह तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress ) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि हुमायूं कबीर डेबरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. कबीर ने पिछले माह के आखिरी में TMC का दामन थामा था.
ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की 294 सीटों से से 291 पर पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की. बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव होने हैं, जबकि नतीजे दो मई को आएंगे. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भवानीपुर की बजाय इस बार नंदीग्राम (Nandigram) से चुनाव लड़ेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं