विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2013

शिक्षक भर्ती घोटाला : पूर्व सीएम चौटाला और उनके बेटे समेत 55 दोषी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरियाणा के शिक्षक भर्ती घोटाला में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला समेत 55 लोग दोषी पाए गए हैं। इनमें उनके बेटे अजय चौटाला का नाम भी है। दोनों को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।
नई दिल्ली: हरियाणा के शिक्षक भर्ती घोटाला में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला समेत 55 लोग दोषी पाए गए हैं।  इन 55 दोषियों में उनके बेटे अजय चौटाला का नाम भी है। कोर्ट के फैसले के बाद सभी दोषियों को हिरासत में लेकर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। तिहाड़ में दोनों को जेल नंबर चार में रखा गया है। वहीं, महिला कैदियों को जेल नंबर छह में भेजा गया है।
सजा का ऐलान 22 जनवरी को होगा।

जेबीटी घोटाले में रोहिणी की सीबीआई कोर्ट ने कुल 62 आरोपियों में 55 को दोषी ठहराया है। इनमें से छह की मौत और एक बरी हो चुका है।

1999−2000 के दौरान हरियाणा में तीन हजार से ज्यादा जेबीटी शिक्षकों की कथित गैर-कानूनी भर्ती हुई थी। इससे पूर्व मामले में विशेष सीबीआई जज विनोद कुमार ने 17 दिसंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और मामले में फैसला 16 जनवरी को सुनाने की बात कही थी।

गौरतलब है कि एयर होस्टेस गीतीका शर्मा की आत्महत्या मामले में गिरफ्तार हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा भी जेल नंबर चार में ही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओम प्रकाश चौटाला, अजय चौटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, जेबीटी घोटाला, Om Prakash Chautala, JBT Scam, Ajay Chautala