विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2012

तमिलनाडु में पूर्व द्रमुक मंत्री के निवास पर छापे

चेन्नई: सतर्कता अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में द्रमुक के पूर्व मंत्री एनकेके पी राजा के तमिलनाडु भर में स्थित कई निवासों पर छापे मारे। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि निदेशालय के अधिकारी चेन्नई और इरोड में भी छापे मार रहे हैं।

अन्नाद्रमुक सरकार के सत्तासीन होने के बाद आय से अधिक संपत्ति रखने अथवा जबरन भूमि कब्जा करने के आरोपों में सतर्कता निदेशालय और पुलिस कार्रवाई का सामना कर रहे द्रमुक नेताओं, पूर्व मंत्रियों और विधायकों में से राजा का मामला सबसे नया है।

सतर्कता निदेशालय इससे पहले अब तक पूर्व द्रमुक मंत्रियों वीरापांडी एस अरूमुगम, के पोनमुडी, केएन नेहरू, एमआरके पनीरसेल्वम, टीएम अंबारासन, केपीपी सामी, दुरई मुरूगन, केकेएसएसआर रामचंद्रन, पूर्व विधायक वी रंगनाथन और मौजूदा विधायक जे अनबझगन के निवासों पर छापे मार चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
DMK Ministers Raided, DMK NKPP Raja, डीएमके मंत्री के घर छापा, एनकेके पी राजा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com